Shehnaaz Gill has won everyone's heart with her style and innocence. Shahnaz, who became popular with Bigg Boss 13, rules the hearts of fans today. The pairing of Shahnaz and Siddharth was highly appreciated by the people, while after the death of Siddharth, they had made distance from social life. At the same time, after a long time, Shahnaz has been spotted in the public area. Shahnaz has gone to an orphanage in Pingalwada area of Amritsar. Where pictures and videos are becoming increasingly viral on social media. Recently a video of Shehnaaz Gill has surfaced on social media. It can be seen in this video that she has reached an orphanage in Pingalwada area of Amritsar to meet her loved ones. As soon as he reached here, his fans hugged him. In other pictures, she is seen sitting on the conscience. During this, Shahnaz looked very happy.
शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने अपने अंदाज और मासूमियत से हर एक का दिल जीत लिया है. बिग बॉस 13 से पॉपुलर हुईं शहनाज आज फैंस के दिलों पर राज करती हैं. शहनाज और सिद्धार्थ की जोड़ी को लोगों द्वारा खूब सराहा गया, वहीं सिद्धार्थ के निधन के बाद उन्होंने सोशल लाइफ से दूरियां बना ली थीं. वहीं अब एक लंबे समय के बाद शहनाज पब्लिक एरिया में स्पॉट हुई हैं. शहनाज अमृतसर के पिंगलवाड़ा इलाके में बने एक अनाथ आश्रम गईं हैं. जहां की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वे अपने चाहने वालों से मिलने के लिए अमृतसर के पिंगलवाड़ा इलाके में बने एक अनाथ आश्रम पहुंची हैं. यहां पहुंचते ही उनके चाहने वालों ने उन्हें गले से लगा लिया. वहीं अन्य तस्वीरों में वे जमीर पर बैठी नजर आ रही हैं. इस दौरान शहनाज काफी खुश नजर आईं.
#ShehnazGillOrphanage